भूमिहीन महादलितो में जिलाधिकारी द्वारा बगहा प्रखंड एक अंतर्गत बसावरिया पंचायत के 130 लोगो का सौपा गया बंदोबस्ती पर्चा
प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 05 नवम्बर 2022 चौतरवा बगहा एक प्रखंड अंतर्गत पतीलार पंचायत के पीएपसी परिसर मे आज विषेश राजस्व कैम्प का आयोजन किया गया राजस्व शिविर मे भूमिहीन महादलितो के बीच अभियान बसेरा के तहत कुल 130 बंदोबस्ती पर्चा का वितरण किया गया है। बंदोवस्ती पर्चा प्राप्त करने वालो में कैशल्या देवी, कुंती देवी, इंदु देवी, उर्मिला देवी, प्रभु मुसहर, चंदा देवी, बहुनी देवी, सुनापति देवी, रीना देवी, सोहन मुसहर, शिवनाथ ,मुसहर, ज्योति देवी, किशोरी देवी, पूनम देवी , अनिता देवी, आदि नाम सामिल है। इस अवसर पर राजीव कुमार, एस डी एम बगहा श्रीमती अनुपमा सिंह डीसी एलआर श्री नीरज दास वरीय उप समाहर्ता श्री रवि प्रकाश, बी ड़ीओ श्री कुमार प्रशात सी ओ श्री अभिषेक आनंद सहित पतीलार एव बसवरिया पंचायत के माननीय मुखियागण सहित लाभार्थी एव ग्रामीण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment