बगहा चीनी मिल चालू व पेराई शुरु होते ही 2 किलों मीटर लगा जाम

प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 11 नवम्बर 2022 को बगहा पुलिस जिले के ही बगहा के तिरुपति चीनी मिल की पेराई सत्र शुरु होते ही गुरुवार को बगहा नगर मे 2 किलों मीटर लंबा जाम लग गया चीनी मिल में पेराई का कार्य शुरू हुआ, वैसे ही किसानों के द्वारा गन्ना लदे ट्रैक्टर और बैल गाड़ियों की लगातार नगर से होकर जाने पर 2 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया यह जाम स्टेशन से होते हुए ध्रुव टॉकीज तक और इधर डुमवलिया तक जाम लगा रहा जिसके कारण नगर में राहगीरों और लोगों को काफी देर जाम में फंसे रहे प्रशासन द्वारा अतिक्रमण सड़कों पर से नहीं हटाया गया है। जिसके कारण यह जाम लंबा लग रहा है। पूर्व एसडीएम द्वारा नगर में जाम को हटाने के लिए स्टेशन से ढाला तक अतिक्रमण हटाया गया था वही पुलिस और प्रशासन की अनदेखी के कारण दोबारा लोगों द्वारा सड़कों के किनारे अतिक्रमण कर लिया गया है। जिसके कारण सड़क संकरी हो गई और बड़ी-बड़ी ट्रक और गाड़ियां आने जाने के कारण लगातार नगर के लोगों को जाम का सामना करना पड़ा है। वही नगर के लोगों का कहना है कि प्रशासन द्वारा तुरंत इस पर कार्रवाई की जाए जिससे अतिक्रमण हटाया जा सके जिससे लोगों को आने जाने में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े दूसरा कारण आरओबी ब्रिज के निर्माण के कारण भी जाम लग रहा है। प्रशासन द्वारा गिने-चुने पुलिस बल को ही ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए चौक चौराहों पर नियुक्त किया गया है। जब बड़ा जाम लगता है तो तैनात पुलिस बल जाम को हटाने में असमर्थ दिख रहे नगर वासियों का मानना है। कि प्रशासन द्वारा ट्राफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती और अतिक्रमण को हटाने के लिए उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन