कैम्पस साक्षात्कार से 56 बच्चों का हुई चयन
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट जनपद महराजगंज के चंद्रावती देवी निजी आद्यौगिक शिक्षण संस्थान बेलवा तिवारी में 56 शिक्षार्थियो का चयन जेबी एम ओजिहरा ऑटोमोटिव इंडिया बेंगलौर तथा कैप्रो इंजीनियरिंग इंडिया अहमदाबाद द्वारा लिए गए कैम्पस इंटरव्यू के माध्यम से किया गया परिजनों सहित के क्षेत्रवासियों ने चयनित बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इस आशय की जानकारी प्रेस नोट के माध्यम से संस्थान के प्रधानाचार्य ने दी।
Comments
Post a Comment