जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना नेबुआ नौरंगिया में सुनी गयी फरियादियो की समस्यायें
एम. ए. हक
कुशीनगर: दिनांक 12 नवंबर 2022 को जिलाधिकारी कुशीनगर रमेश रंजन एवं पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा थाना नेबुआ नौरंगिया में अयोजित थाना समाधान दिवस में फरियादियो की समस्याओं को सुनकर सम्बंधित अधिकारियों को शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देश दिए गए जिलाधिकारी ने उपस्थित लेखपालों को संबंधित क्षेत्रों में विवादित जमीन/ भू कब्जा/पट्टे की भूमि से संबंधित सभी लम्बित समस्याओं की सूची एक सादे पेज पर तत्काल बनाने को निर्देशित किया व उनकी उपस्थिति रजिस्टर भी चेक किया थाना समाधान दिवस में पुलिस व राजस्व संबंधित 31 मामले आये जिसमें 12 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया 27 राजस्व में 09 का निस्तारण तथा पुलिस के 04 मामलों में 03 मामले निस्तारित हुए, शेष मामले में त्वरित निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने निर्देशित किया।जिलाधिकारी ने कहा कि जन सुनवाई के दौरान जो समस्याएं प्राप्त होती हैं। उनका निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप व गुणवत्ता पूर्ण कराया जाए। उन्होंने कहा कि जो भूमि संबंधी मामले हैं उसमें पुलिस तथा राजस्व की टीम मौके पर जाकर निस्तारण कराएं इस अवसर पर उपजिलाधिकारी खड्डा भावना सिंह, क्षेत्राधिकारी खड्डा संदीप वर्मा सहित संबंधित अधिकारी, कानूनगो, लेखपाल आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment