दंगल देखने के दौरान दो मोटर साइकिल मेला से गायब
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के विकास खण्ड नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा देवता वाली से दिनांक 14-11-2022 को दंगल देखने से दो बाइक मोटरसाइकिल चोरों ने अपना हाथ साफ कर लिया पहला मोटरसाइकिल नंबर यूपी 57 AQ 0892 एचएफ डीलक्स बबलू पुत्र लल्लन यादव कोहर गड्डी थाना खड्डा व UP 57 AC 2795 हीरो इस्माट मुलुकद्दीन पुत्र इसहाक ग्राम सभा मड़ारबिन्दवलिया बड़वा टोला थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर के निवासी है इस दोनों गाड़ी का एफ. आई. आर. दर्ज हो गया है। पुलिस गाड़ी का छानबीन कर रही है।
Comments
Post a Comment