चौपाल लगाकर निर्माण श्रमिको को किया गया जागरूक बनाया गया निर्माण श्रमिक कार्ड व नवीनीकरण

लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट 
सहायक श्रम आयुक्त विजय प्रताप यादव के निर्देश पर बोओसी कर्मचारी शशि शेखर मिश्र ने तहसील कसया के शामपुर हटवा व पिपरा तिवारी में  चौपाल लगाकर निर्माण श्रमिकों को जागरूक किया गया  
उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत एवं पात्र श्रमिकों को योजनाओ के बारे में जानकारी दी गयी  पुत्री विवाह  शिशु मातृत्व व बालिका योजना संतरविदास योजना के बारे में जानकारी दी गई व   अधिक से अधिक नवीनीकरण करने पर भी जोड़ दिया गया  किसी भी नजदीकी जन सुविधा केंद्र, से कराया जा सकता है 
उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कल्याण बोर्ड में पंजीकृत सभी निर्माण श्रमिकों का प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अथवा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का गोल्डन कार्ड बनाया जाना है। इस कार्ड के बन जाने से पंजीकृत श्रमिक और उनके परिवार के सदस्यों का पांच लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज हो सकेगा। श्रमिकों को चाहिए कि इसके लिए शीघ्र आवेदन कर बनवा लें।इस अवसर  पवन गोपाल सोमनाथ अनन्त लवकुश  बसन्त आयुष शिवा सोमनाथ आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन