सेवा हास्पिटल के सौजन्य से दो दिवसीय अहमद वालीबॉल प्रतियोगिता में शेषनाथ यादव द्वारा फीता काटकर किया गया उद्घाटन

मुसैयद अली की रिपोर्ट
फाईनल मैच में आजमगढ़ ने विजय प्राप्त किया
कुशीनगर जनपद के विकास खण्ड नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा सौरहां बुजुर्ग (नन्दन छपरा) में सेवा  हॉस्पिटल के सौजन्य से दो दिवसीय वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन  किया गया। जैसा कि
विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी सेवा हास्पीटल के सौजन्य से इस प्रतियोगिता के अध्यक्ष पूर्व ग्राम प्रधान अनवर अहमद व कोषाध्यक्ष डॉ0 परवेज अहमद द्वारा  वालीबॉल प्रतियोगिता आयोजित किया गया। इस फाईनल मैच का उद्घाटन नेबुआ नौरंगिया ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शेषनाथ यादव के साथ हसनदार अली पुर्व प्रधानाचार्य इंटर कालेज सिंगहा द्वारा फीता काटकर किया गया। जबकि वालीबॉल प्रतियोगिता कई बर्षो से  इस ग्रामीण अंचल में कराया जाता रहा है। जिसमें कुशीनगर देवरिया आजमगढ़ संन्तकबीर नगर आदि विभिन्न जनपद से आये हुए खिलाड़ियों ने भाग लिया। वालीबॉल प्रतियोगिता के दुसरे दिन अमरडोहा संन्तकबीर नगर और आई पी पी देवरिया के बीच खेला गया। जिसमें अमरडोहा संन्तकबीर नगर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजई कर फाइनल मुकाबले में पहुंची। अमरोहा संन्तकबीर नगर व आजमगढ़ टीम के साथ अंतिम मुकाबला हुआ। इस आयोजन में सेवा हास्पिटल के प्रभारी डा० डी के सिंह व  डा० परवेज अहमद ग्राम सभा सौरहा बुजुर्ग के पुर्व ग्राम प्रधान अनवर अहमद
क्षेत्र पंचायत सदस्य फखरूद्दीन अहमद उर्फ मिस्टर ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
फाइनल मुकाबले में आजमगण की टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए विजय प्राप्त की। इस अवसर पर  मुख्य अतिथि शेषनाथ यादव  मैच के संयोजक  हसनदार अली व्यव्स्थापक डा० परवेज अहमद, पुर्व ग्राम प्रधान अनवर अहमद, फखरूद्दीन , धर्मेंद्र सिंह, अनिल यादव, इस्माईल मौ० नूरलैन जिला पंचायत सदस्य,नसीम अंसारी, जियाउलहक़ अंसारी, ग्यासुद्दीन, मोबीन अंसारी एवं हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन