बाल विकास निदेशक लखनऊ द्वारा देवरिया के डीपीओ को सूचना देने का दिया आदेश

लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट जनपद देवरिया के जिला कार्यक्रम अधिकारी को पत्र के माध्यम से बाल विकास निदेशक लखनऊ द्वारा जनसूचना को उनके नाम और पते पर समया अंतर्गत भेजने को कहा है देखना है कि जिला कार्यक्रम अधिकारी देवरिया द्वारा कितने समय में जनसूचना को  भेजते हैं अगर समय अनुसार नहीं भेजते हैं तो निदेशक साहब जिला कार्यक्रम अधिकारी  देवरिया के ऊपर कौन सी कार्रवाई करते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन