बीडीओ व मुखिया ट्रक दुर्घटना में मृत परिजनो से मिले, दी अंतेष्टि योजना से 12 हजार रुपये की राशि

रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: दिनांक 15 दिसम्बर 2022 को प0 चम्पारण जिला के बगहा पुलिस जिला के चौतरवा – रतवल मुख्य पथ के पतिलार कारखाना टोला मे बुधवार की देर शाम गन्ना लदे ट्रक अचानक पलट जाने से चार लोग चपेट में आ गए। जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गई। तथा एक गंभीर रुप से महिला जख्मी हो गई। जिन्हें चौतरवा थाना पुलिस ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजा है। घटना की सूचना मिलते ही चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव मौके पर पहुंचें तथा जेसीबी मशीन से गन्ना मे दबे लोगों को बाहर निकाला उन्होंने बताया कि मिश्रौली टोला गांव के बासफोर समाज के लोग चैनपुर गांव के शोभा यादव के घर श्राद्ध कर्म में खाने गए थे खाना खाकर जब मुख्य पथ के कारखाना टोला के समीप आये तभी ओभर लोलेड गन्ना की ट्रक जो गन्ना लेकर बगहा तिरुपति शुगर मिल मे जा रहा था तभी पलट गया। तथा सभी लोग गन्ना मे दब गए। उन्होंने बताया कि मरने वालों में लालमुनी देवी 35 वर्ष, नन्हकी 5 वर्ष, बुचनी 8 वर्ष व लाली कुमार 7 वर्ष शामिल हैं। साथ ही उमरावती देवी 38 वर्ष गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जिन्हें उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजा गया थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में ट्रक चालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। तथा मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया गया है। घटना की सुचना मिलते ही बीडीओ बगहा एक कुमार प्रशांत व पतिलार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि डॉ अभिषेक मिश्रा मृतकों के परिजनों से मिले। तथा पंचायत स्तर से कबिरा अंतेष्टि योजना के तहत चारों मृतकों के आश्रितों को 12 हजार रुपये की राशि दाह संस्कार के लिए दी। तथा परिवारिक लाभ योजना के तहत प्रत्येक मृतक के परिजनों को 20 – 20 हजार रुपये देने की घोषणा की। कहा कि सहयोग के लिए कागजी प्रक्रिया शुरु कर दी गई है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन