सीजीएम ने 156/3 के तहत एसपी को, जिला कार्यक्रम अधिकारी के वहां घोटाले के जांच का दिया आदेश

नियाजुद्दीन अंसारी मंडल व्यवस्थापक की रिपोर्ट
जनपद महाराजगंज के जिला कार्यक्रम अधिकारी से संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी  सन 2017 से 6 छठा महीना से फोर व्हीलर गाड़ी 7 परियोजनाओं में चल रही है। जैसे निचलौल, नौतनवा, मिठौरा, पनियारा, परतावल, घुघली, सिसवा में इस गाड़ी का पेमेंट फर्जी तरीके से सभी सीडीपीओ द्वारा करा लिया गया है। जब की आर0बी0एम0 न्यूज़ के प्रदेश प्रभारी द्वारा आरटीआई से जन सूचना प्राप्त किए थे जिसमें फर्म के द्वारा यह सभी गाड़ियां दी गई हैं फर्म का कागज जब श्रम आयुक्त, वाणिज्य कर, परिवहन विभाग गोरखपुर से इसकी सूचना से मांग किया गया कि मेमर्स सिद्धार्थ ट्रैवेल्स बिछिया गोरखपुर के नाम से कोई फार्म रजिस्ट्रेशन नहीं है। और सातों गाड़ी मालिक से बातचीत हुआ और जन सूचना के तहत मांगी गई सूचना में कुछ लोग लिखित दीया की हमारी गाड़ी किसी भी परियोजना में नहीं चली है नाही इसका कोई रुपया पैसा जानते हैं अगर कोई फर्म वाला ऐसा किया है तो उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाए दो सत्रों में मिलाकर2017-2018  में 488693 व 2018-2019 मे 490436 रुपया पेमेंट करा लिया गया है। इसी के तहत 156/3 कोर्ट में दाखिल किया गया है। इस मैटर को लेकर सी0जी0एम0 महाराजगंज ने कड़ा रुख अपनाते हुए महाराजगंज एसपी को जांच करने का आदेश दिया है

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन