छात्रवृति के लिए करे आन लाइन आवेदन 26 दिसम्बर तक - जिला समाज कल्याण अधिकारी
एम. ए. हक
कुशीनगर: दिनांक 14 दिसम्बर 2022 को जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2022-23 में दशमोत्तर अनुसूचित जाति / सामान्य वर्ग छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत तृतीय चरण हेतु छात्र/छात्राओं द्वारा आन लाइन आवेदन करने का दिनांक 12 दिसम्बर 2022 से 26 दिसम्बर 2022 निर्धारित है तथा छात्र छात्राओं द्वारा दिनांक 13 दिसम्बर 2022 से 30 दिसम्बर 2022 तक आवेदन पत्र संस्थान में जमा करने हेतु समय निर्धारित की गयी है। साथ ही संस्थान द्वारा दिनांक 02 जनवरी 2023 तक छात्रों द्वारा किए गये आवेदन पत्र को अग्रसारित करने की तिथि निर्धारित की गयी है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने जनपद के समस्त दशमोत्तर कक्षा को संचालित करने वाले संस्थानों के संस्थाध्यक्षों से अनुरोध किया है कि छात्रवृत्ति आन लाइन करने हेतु छात्र / छात्राओं को समय-सारिणी के अनुसार अवगत करायें।
Comments
Post a Comment