अवैध बिजली उर्जा चोरी जलाने वाले उपभोक्ताओं पर 7 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज
प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चम्पारण बगहा दिनांक 14 दिसम्बर 2022 को बगहा अनुमंडल अंतर्गत बगहा प्रखंड एक स्थित विधुत प्रशाखा बगहा ने अवैध रुप से उर्जा चोरी करने वाले उपभोक्ताओं की खैर नहीं, वैसे उपभोक्ताओं के विरुद्ध कार्रवाई तय है। उक्त बातें विधुत एसडीओ ने कही विधुत उर्जा चोरी के विरुद्ध लगाम लगाने के लिए विभाग ने कडे तेवर अपनाया है। तथा उर्जा चोरी के विरुद्ध विभागीय स्तर से छापेमारी अभियान शुरु कर दी गई है। कनिय विधुत अभियंता अखिलेश कुमार ने बताया कि विधुत उर्जा चोरी करने के आरोप में सात लोगों के विरुद्ध बथुवरिया थाना एफआईआर दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारियों के आदेश के आलोक में विधुत उर्जा चोरी के विरुद्ध चलाये जा रहे छापेमारी अभियान में कनिय विधुत अभियंता एसटीएफ बेतिया मेराज अहमद के नेतृत्व में विधुत कर्मी सुजीत कुमार, शशि गिरि, प्रकाश शाही, संदीप तिवारी ने बथुवरिया थाना क्षेत्र के जैनी टोला गांव में छापेमारी अभियान चलाई गई। जहां योगेन्द्र यादव, संजय चौबे, राघेश्याम यादव, योगेन्द्र राउत, राजेन्द्र यादव को विधुत ऊर्जा चोरी मे पकड़ा गया तथा रामाकांत दुबे बाजार बथुवरिया व नीरज कुमार मिश्रा को टेसरहिया गांव में छापेमारी के दौरान उर्जा चोरी मे पकड़ा गया बथुवरिया थानाध्यक्ष अमीत कुमार पांडेय ने बताया कि सात लोगों के विरुद्ध विधुत उर्जा चोरी मामले में कनिय विधुत अभियंता के आवेदन के आलोक में एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जूट रहा है।
Comments
Post a Comment