बथुवरिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर किया 96 पीस अंग्रेजी शराब बरामद

प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चम्पारण बगहा दिनांक 22 दिसम्बर 2022 बगहा पुलिस जिला अंतर्गत बथुवरिया थाना पुलिस ने मंगलवार की शाम छापेमारी अभियान चला कर दो कार्टून अंग्रेजी शराब के साथ ही एक कारोबारी को धर दबोचा है। बथुवरिया थानाध्यक्ष अमीत कुमार पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि उतर प्रदेश से दियारा क्षेत्र होते हुए शराब की एक बडी खेप थाना क्षेत्र के चन्द्राहा रुपवलिया गांव में आने वाली है। उन्होंने बताया कि सुचना के आलोक में पुलिस ने अपनी जाल जगह – जगह सीमावर्ती क्षेत्रों में जाल बिछा दी। उन्होंने बताया कि चन्द्राहा रुपवलिया गांव के समीप शायरी देवी स्थान सरेह मे दो कार्टून अंग्रेजी शराब एटपीएम के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया गया थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद अंग्रेजी शराब 96 पीस एटपीएम है। तथा गिरफ्तार धंधबाज की पहचान चन्द्राहा – रुपवलिया गांव के अखिलेश यादव के रुप में की गई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब धंधबाज के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए शराब कारोबारी को बुधवार को न्यायिक हिरासत में बगहा भेजा गया।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन