मड़ारबिन्दवलिया के कांति चौराहे पर गस्त करते हुए चौकी प्रभारी देवेंद्र कुमार मिश्र

लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत मड़ार बिंदवलिया के क्रांति चौराहा के पुलिस चौकी प्रभारी देवेंद्र कुमार मिश्र व अपने सहयोगियों के साथ क्रांति चौराहे पर गस्त करते हुए दिखे शराब भट्टी अन्य जगहों पर निगाह दौड़ाते हुए तथा शरारती व्यक्तियों को समझाते हुए उन्होंने अपनी गश्त को पूरा किया चौकी प्रभारी ने बताया कि शाम के समय क्रांति चौराहे पर भीड़ हो जाती है भीड़ को देखते हुए गश्त को बढ़ा दिया गया है तथा लोगों में एक दहशत का माहौल पैदा किया जाता है कि चोरी चमारी छिनैती से पब्लिक डर भय से रहे अक्सर चौराहे पर शराब भट्टी होने के वजह से शाम को भीड़ भाड़ ज्यादा हो जाता है जिससे शरारती व्यक्त शराब के नशे में झगड़ा कर लेते हैं और ठंड के समय रात्रि गश्त भी बढ़ा दिया गया है रात में चलने वाले व्यक्तियों पर निगरानी रखा जा रहा है चौकी प्रभारी के पुलिस सहयोगी हे0 कास्टेबल अब्दुल अलीम खान, का0 अरबिन्द कुमार सिंह, का0 धर्मेन्दर यादव,का0 अखिलेश कुमार गौतम, का0 कुन्दनकुमार सिंह आदि लोग सामिल थे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन