धनहा के बाँसी में कपड़े दुकान के ताला तोड़ कर लाखो की चोरी

प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 24 दिसम्बर 2022 को बगहा अनुमंडल के बगहा पुलिस जिला अंतर्गत धनहा थाना क्षेत्र के बाँसी चौक पर स्थित दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा एक कपड़ा के दुकान से नगद समेत लाखों रुपये का कपड़ा चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। वही सूचना पर पहुँची धनहा थाना की पुलिस ने मौके पर पहुँच छानबीन शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार गोबरहिया गांव निवासी सुंदर साह की कपड़ा का दुकान बासी चौक पर हैं। रोज की भांति दुकान बंद कर सुंदर साह घर चले गए सुबह जब दुकान पर पहुँचा तो दुकान का सटर टूटा हुआ था जब दुकान चेक किया गया तो, दुकान से करीब लाखों रुपये मूल्य का कपड़ा तथा 12 हजार रुपये नगद दुकान से गायब थे। सुंदर साह ने बताया कि, इसकी सूचना थाने को दे दी गई है। वही मौके पर पहुँचे एएसआई पंकज सिंह ने बताया कि, मामले की छानबीन की जा रही हैं।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन