भरपूर गन्ना नहीं मिलने से सेंटर ठीकड़ार को हो रही परेशानी
लकनुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट
पिपराइच चीनी मिल अपना सेंटर क्रांति चौराह पर लगाया है यहां का नोडल ठेकेदार काफी परेशान है क्यों कि टाइम से उनका भरपूर गन्ना नहीं मिल पा रहा है।
यूपी के जनपद कुशीनगर विकास खंड नेबुआ नौरंगिया क्रांति चौराहा पर गन्ना सेंटर पिपराइच मिल का लगा है किसानों ने काफी परेशान है पर्ची न कटने से नहीं मिलने से जिसमें काफी किसानों में आक्रोश देखने को मिल रहा है जबकि क्रांति चौराहा पर सेंटर लगा हुआ है पिपराइच मिल के लिए आप लोगों से बताते चलें की यह सेंटर 9,12,2022 को लगा है उसी दिन कुछ पर्ची आया जिसमें किसानों द्वारा खुशी देखने को मिला जब किसान सोचे कि हमारा अब गन्ना गिर जाएगा और गेहूं का फसल बो देंगे जबकि इस समय किसान का कहना है एक दिन पर्ची कटा उसके बाद पर्ची नहीं कटने का कोई ठिकाना नहीं है हम बताते चलें किसानों के द्वारा आक्रोश देखने को मिला जब पिपराइच मिल को मांग यहां का किसान नहीं किए थे किसान ढाड़ा मिल की मांग किए थे यह बता दे किसान इतना दुखी कोई नहीं है जबकि किसान अपनी फसल उगाता है तो उसकी फसल की कोई कीमत नहीं लगाया जाता है वही किसान अपनी फसल बेच देता है तो उसकी फसल का दुकानदार द्वारा दो गुना कीमत लिया जाता है किसान का नाम आशिक अली छोटे लाल यादव चंद्रकेश यादव महेंद्र यादव जनार्दन यादव हरिंदर सिंह या टुन्नू सिंह बहुत सारे किसान परेशान हैं अभी तक हमारा गन्ना नहीं गिर पाया है जिसके कारण हम सभी किसान अपना गेहूं का बुआई नहीं कर पाएंगे।
Comments
Post a Comment