थाना दिवस में दर्ज हुये नौ मामले दो निस्तारित
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: सरकार के द्वारा आमजन की समस्सयाओं के त्वरित समाधान के लिए आयोजित किये जाने वाले थाना दिवस के मौके पर कप्तानगंज थाने में कुल नौ मामले दर्ज किये गये जिसमे दो मामलों का मौके पर ही निस्तारित करदिया गया उल्लेखनीय है कि उपजिलाधिकारी कप्तानगंज रत्नीका श्रीवास्तव के अध्यक्षता में एवं थाना प्रभारी अनिल कुमार उपाध्याय के देखरेख में थाना दिवस का आयोजन किया गया जिसमें 5 राजश्व, 4 पुलिस,के कुल 9 मामले दर्ज किये गये जिसमें मौकेपर उपस्थित अधिकारियों तथा कर्मचारियों के द्वारा 2 मामलों का मौकेपर ही निस्तारित करदिया गया बाकी मामलों के लिये मौकेपर उपस्थित मातहतों को आवश्यक निर्देश दिये गये इस मौकेपर, इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच धनंजय राय, एस. एस आई विशाल सिंह, एस. आई दशरथ कुमार, एस. आई, जयप्रकाश यादव, एस.आई देवेंद्र यादव, का0 विश्वजीत राय, कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कानूनगो, लेखपाल मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment