राजभूमि मेल प्रेस की मीटिंग हुई सम्पन्न

लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट कुशीनगर: राष्ट्रीय राजभूमि मेल प्रेस की मीटिंग आज दिनांक 25 -12 -2022 को दिन में 12:00 बजे से प्रारम्भ किया गया इस मीटिंग के मुख्य अतिथि जनाब मु0 अबरारूल हक प्रधान संपादक जी रहे मीटिंग मे अहम बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया आने वाले साल 2023 जनवरी पर विज्ञापन हेतु व कार्ड रिनिवल पर विचार विमर्श किया गया सभी पत्रकार बंधु को बताया गया कि हर कार्यालय पर जाकर अधिकारियों / कर्मचारियों से संपर्क करे और विज्ञापन हेतु बातचीत करे जिनका कार्ड रिनिवल करवाना है। वह प्रदेश प्रभारी श्री लकमुददीन अंसारी से संपर्क कर कार्ड समय से रिनिवल करवा लेने की निर्देश दिये।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन