पत्रकार मंच कुशीनगर से जुड़े पत्रकारों की आवश्यक बैठक हुई सम्पन

लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट 
कुशीनगर विशुनपुरा ब्लॉक के चिरगोड़ा गांव में स्थित पंचायत भवन के सभागार में  बुधवार को पत्रकार मंच कुशीनगर से जुड़े पत्रकारों की आवश्यक बैठक हुई इस बैठक में संगठन को मजबूत करने पर विचार विमर्श किया गया, साथ ही सर्वसम्मति से पदाधिकारियों को चुना गया। संगठन के अध्यक्ष राजेश भारती, संरक्षक उमेश गिरी, वरिष्ठ संरक्षक मशरूर रिजवी, उपाध्यक्ष अबुलैश अंसारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिओम तिवारी, संरक्षक लकमुद्दीन अंसारी,महामंत्री दिलीप कुमार भारती, संगठन मंत्री गोरख राय, कोषाध्यक्ष मोहम्मद अंसारी, मीडिया प्रभारी नवीन पांडेय, शह संयोजक कृष्णा शर्मा, संयुक्त मंत्री राज बरनवाल, सह मंत्री नुरआलम चुने गए। संगठन के अध्यक्ष राजेश कुमार भारती ने कहा की पत्रकारों के हक की लड़ाई के लिए कभी पीछे नहीं हटूंगा। इस संगठन की मजबूती के लिए सभी लोग मिल जुलकर प्रयास करे इस दौरान बबीता भारती, अशोक , संजना मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन