औरंगाबाद में मिला मझौलिया थाना क्षेत्र का ट्रक हेल्पर का शव

राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट
बिहार: दिनांक 29 दिसंबर 2022 को
बेतिया जिला पश्चिमी चंपारण क्षेत्र अंतर्गत मझौलिया थाना क्षेत्र के गुदरा गांव निवासी ट्रक हेल्पर रघु कुमार का शव औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित एक झाड़ी से मिलने का मामला प्रकाश में आया है। औरंगाबाद पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया घटना 27 दिसंबर की बताई जा रही है। औरंगाबाद से मृतक का शव गांव में पहुंचते ही कोहराम मच गया मृतक का भाई ज्योति लाल यादव ने बताया कि उसके भाई की हत्या कर उसके चेहरे पर तेजाब से पूरी तरह जला दिया गया है उसने हत्या की आशंका ट्रक मालिक शेख जावेद पर लगाया है। जो पूर्वी चंपारण के बंजरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसने ट्रक चालक रत्नेश कुमार और ट्रक मालिक जावेद दोनों को दोषी बताया है। आरोप है। कि मालिक ने रघु को  21 दिसंबर को घर से बुलाकर ट्रक पर हेल्पर के रूप में गुदरा निवासी रत्नेश कुमार जो ट्रक चालक है उसके साथ औरंगाबाद के लिए भेजा गया था 22 दिसंबर को रघु ट्रक से गायब हो गया ट्रक चालक रत्नेश कुमार की सूचना पर तुरंत औरंगाबाद पुलिस ने गुमशुदगी का आवेदन लेकर सूचना करने की बात कह कर परिजनों को लौटा दिया मंगलवार के दिन रघु की शव मिली इस बीच रघु के परिजनों ने मझौलिया पुलिस से संपर्क  किये थे कहां गया कि मामला औरंगाबाद में हुआ है तो वहां घटना को लेकर पूरे इलाके में सन्नाटा सा छा गया है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन