सरकारी नल पर गांव के ही व्यक्ति ने किया कब्जा
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट
कुशीनगर विकासखंड नेबुआ नौरंगिया के ग्रामसभा लक्ष्मीपुर उर्फ कुर्मी पट्टी के टोला मलमलवा लगी हुई सरकारी नल पर गांव का ही रामू कुशवाहा पुत्र महादेव कुशवाहा ने किया कब्जा ग्राम पंचायतों में सरकार के द्वारा पैसा खर्च करके नल इस लिए लगाया की लोगों को स्वच्छ और साफ पानी मिलेगा लेकिन वही कुछ लोगों के द्वारा नल पर अतिक्रमण फैला दी जाती है और नल को साफ सुथरा नहीं रखा जाता है जिससे उसमें से निकलने वाली पानी में से कीटाणु निकलते है और वही लोग पानी पीकर बीमार पड़ जाते हैं ऐसा ही मामला इस टोले में गांव के ही रामू कुशवाहा पुत्र महादेव कुशवाहा द्वारा नल को कब्जा कर लिया गया है और बोर्ड पर लिख दिया गया है कि यह नल मेरा है इस नल का प्रबंधक हूं इस नल पर पानी ग्रामसभा के लोग नहीं उपयोग कर सकते हैं इस संबंध में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बताया की सरकारी संपत्ति पर किसी का अधिकार नहीं होता है अगर ऐसा उनके द्वारा किया गया है तो उन पर कार्रवाई कराई जाएगी।
Comments
Post a Comment