सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को लेकर मतदान हुआ संपन्न
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट
शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों की खैर नहीं थाना प्रभारी राज कुमार बरवार
कुशीनगर विकासखंड विशुनपुरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कंठीछपरा में आज सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को लेकर शासन द्वारा पत्र जारी करते तिथि निर्धारित की गई थी ताकि जनता को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसलिए वीडियो द्वारा निर्धारित तिथि पर आज शुक्रवार को 10:00 बजे कंठीछपरा प्राथमिक विद्यालय में नामित हुए एडीओ पंचायत अधिकारी एपी शुक्ला ग्राम सचिव अनूप कुमार दुबे मौके पर पहुंचकर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान की महिला दीवार ने पत्र दाखिल किया गया जिसमें 2 उम्मीदवारों ने अपने पत्र दाखिल किया उसके बाद कार्ड धारको ने नियमानुसार मतदान किया उसके बाद गणना शुरू हुई जिसमे कुल 830 मतदान पढ़े जिसमें संध्या देवी पत्नी अवधेश कुशवाहा के पक्ष में 458 मत मिला वही सीमा देवी पत्नी संजय को 354 वोट मिला संध्या देवी पत्नी अवधेश ने 86 मत पाकर विजई घोषित हुई मौके पर थाना जटहां बाजार प्रभारी राज कुमार बरवार के साथ पुलिस बल आमीन तौसीर खान कैलाश अतिरिक्त पडरौना महिला थाने से पीआरडी और कुबेरस्थान की पुलिस मौके पर मौजूद रहे
Comments
Post a Comment