कोरोना को लेकर मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के लिये दिए निर्देश - पुलिस अधीक्षक
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: पुलिस अधीक्षक श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में आज दिनाँक 24/12/2022 को यातायात निरीक्षक सत्य सान्याल शर्मा द्वारा यातायात कार्यालय पर अपने कर्मचारियों को कोरोना से बचाव हेतु मास्क पहनने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु शासन और प्रशासन द्वारा दिये गए दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही आम जनमानस को इन नियमो का पालन करने हेतु जागरूक और प्रेरित करने हेतु कहा गया इसी क्रम में यातायात कार्यालय पर निरीक्षक यातायात द्वारा बिना मास्क राहगिरो को मास्क का वितरण किया गया तथा उन्हें भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा अपने परिवार के सदस्यों को भी कोरोना से बचाव हेतु जारी निर्देशों से अवगत कराने तथा पालन कराने हेतु प्रेरित किया गया तथा यातायात कार्यालय पर एवं सरकारी वाहन पर अधिष्ठापित पी0ए0 सिस्टम के माध्यम से कोरोना से बचाव हेतु निर्गत निर्देशों एवं सड़क सुरक्षा/यातायात नियमो का प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है।
Comments
Post a Comment