तिरुपति सुगर्स मिल के क्रय केंद्र पर किसानों ने किया विरोध – प्रदर्शन

प्रमोद साह की रिपोर्ट
बहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 18 दिसम्बर 2022 को बगहा पुलिस जिला के अंतर्गत बगहा तिरुपति सुगर्स मिल के रवैया से नाराज किसानों ने शनिवार को के मानपुर गन्ना क्रय केंद्र पर विरोध प्रदर्शन किया प्रदर्शनकारी संतोष पड़ित , मानपुर पंचायत का सरपंच विनोद यादव , रामसूरत यादव ,हिरालाल चौधरी ,कृष्ण मोहन गिरी , जक्शन यादव ,धनेश यादव दीपू कुमार ,मोगल यादव समेत दर्जनों किसानों ने बताया कि चीनी मिल प्रबंधन के द्वारा हम किसानों को न तो मुनासिब तौल पर्ची दी जाती है और ना ही इस तौल केंद्र से नियमित गन्ना की लोडिंग कराई जाती है । जिससे एक गाड़ी गन्ना सप्लाई करने में तीन से चार दिन का समय व्यतीत हो रहा है , नतीजतन गेहूं की बुआई भी पिछड़ता जा रहा है । किसानों ने उक्त तौल केंद्र पर गन्ना लोडिंग के लिए ट्रक बढाने की मांग की वही सीडीओ बटेश्वर यादव ने बताया कि गन्ना तौल पर्ची सर्वे रिपोर्ट के अनुसार कलेंडर सिस्टम से नीर्गत किया जाता है। मिल के तरफ से फिलहाल खूंटी गन्ना ही खरीद की जा रही है जबकि कुछ किसान बावग गन्ना सप्लाई के लिए पर्ची की मांग कर रहे है। उन्होंने बताया कि कुछ किसान बिना तौल पर्ची के ही गन्ना लेकर केंद्र में आ जाते है जिसे पर्ची आने तक इंतजार करना पड़ता है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन