ITICE कंप्यूटर सेंटर मैं हुआ दिनदहाड़े चोरी

फैयाज अहमद खान की रिपोर्ट
बिहार: मझौलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरि पकरी रोड में दिनदहाड़े 13 कंप्यूटर 42 इंच का एलईडी दिनदहाड़े चोरी कर लिया गया ITICE कंप्यूटर के व्यवस्थापक महफूज आलम ने बताया मझौलिया थाना के एसआई राजीव कुमार और सुधार सुधांशु शेखर ने जाकर मुआयना किया और उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही इस मामले को निपटारा कर लिया जाएगा कंप्यूटर सेंटर के सामने हजारों की संख्या में छात्र उपस्थिति रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन