रोटरी ने अनोखी पहल करते हुए पैडल रिक्शा चालकों का कराया 2 लाख का दुर्घटना बीमा
एम. ए. हक
सभी रिक्शा चालकों को किया कम्बल भी वितरित
कुशीनगर: अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संस्था रोटरी क्लब कुशीनगर के द्वारा एक अनोखी पहल करते हुए कसया स्थित रोडवेज बस स्टैंड परिसर में 179 पैडल रिक्शा-ठेला चालकों, कबाड़ बिनने वाले व पल्लेदारों इत्यादि को एक स्थान पर एकत्रित कर उन सभी का सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत 2 लाख का दुर्घटना बीमा कराया गया साथ ही सभी रिक्शा चालकों को एक-एक कंबल एवं मिष्ठान भी वितरित किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश जायसवाल ने बताया कि रोटरी द्वारा यह एक अनोखी पहल की गई है। जिससे रिक्शा चालकों के साथ किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर उनके परिजनों की सहायता हो सकती है। रोटरी के अध्यक्ष डॉ एमएच खान ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को 2 लाख रुपए तक की मदद दी जाती है। इसके अलावा पूर्ण रूप से विकलांग होने जैसे आंखों के पूर्ण रूप से ठीक न होने, हाथ-पैरों को खो देने, एक आंख या एक हाथ या एक पैर को पूरी तरह से खो देने की स्थिति में 2 लाख तक का लाभ दिया जाता है. स्थायी रूप से आंशिक विकलांगता की स्थिति में 1 लाख तक का फायदा मिल सकता है। रोटरी के सचिव वाहिद अली ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि इस योजना के लिए किसी भी बैंक में खाता होना जरूरी है। जिन रिक्शा चालकों का खाता नहीं है उसका भारतीय स्टेट बैंक में खाता खोलवा कर भी बीमा कराया जाएगा कार्यक्रम में रोटरी क्लब के संरक्षक राकेश जायसवाल, अध्यक्ष डॉ एम एच खान, सचिव वाहिद अली, उपाध्यक्ष विजय कुमार गुप्त, उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष साहिल अहमद, कोषाध्यक्ष विजय कृष्ण द्विवेदी, पूर्व अध्यक्ष अनिल जायसवाल, सह सचिव दिनेश कुमार यादव, सह कोषाध्यक्ष डॉ सुनील सिंह, निदेशक राजीव जायसवाल लक्ष्य, निदेशक अंकित गर्ग, निदेशक शैलेंद्र त्रिपाठी सोनू, गौरव मद्धेशिया, सदरे आलम, इम्तेयाज आलम, दुर्गेश चतुर्वेदी, अश्वनी जायसवाल, अमित श्रीवास्तव, अखिलेश शर्मा, जगदम्बा सिंह, दिनेश तिवारी भोजपुरिया, सुमित त्रिपाठी एवं अजय शुक्ल शामिल रहे।
Comments
Post a Comment