मां नारायणी लोक सम्मान के लिए 3 लोगों के नाम किया गया चैनित
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट
जनपद कुशीनगर: मां नारायणी लोक सम्मान चयन समिति की बैठक बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशीनगर में संपन्न हुई जिसमें मां नारायणी लोक सम्मान के लिए 3 लोगों के नाम का चयन किया गया
विगत 6 वर्षों से कृषि, पर्यावरण व सेवा के लिए मां नारायणी सामाजिक कुंभ में इस सम्मान को दिया जाता है। चयन समिति के डॉक्टर निगम मौर्या ने कहा कि प्रसिद्ध पनियहवा नारायणी तट पर मौनी अमावस्या के अवसर पर आयोजित होने वाले मां नारायणी सामाजिक कुंभ 2023 के लिए तीनों क्षेत्रों में अच्छे कार्य करने वाले 17 लोगों का नाम आया जिसमें कृषि के लिए अतुल पांडेय,सेवा के लिए डॉक्टर मनीष शर्मा एवं पर्यावरण के लिए पूर्णिमा को सम्मानित करने के लिए चयन किया गया यह सम्मान कुंभ के द्वितीय दिवस 20 जनवरी को दिया जाएगा चयन समिति की बैठक में डॉक्टर सुभलाल, डॉ मुकेश दुबे, प्रियेश गोंड, विवेक तिवारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment