74 वें गणतंत्रता दिवस का पर्व मदरसा अहले सुन्नत खड्डा कस्बा में बडे धूमधाम से मनाया गया
मुसैयद अली की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के खड्डा बाजार के कस्बा में संचालित मदरसा अशरफिया अहले सुन्नत अनवारुल उलुम खड्डा में मुख्य अतिथि जनाब सुल्तान अहमद के द्वारा ध्वजारोहण किया गया उसके बाद छात्राओं ने राष्ट्रीय गान से स्वागत गीत गाकर मुख्य अतिथि एवं दर्शकों का मन मोह लिया इस अवसर पर मदरसा के प्रबंधक सोहराब अली ने आजादी के बीर योद्धाओं व बलिदानियों को याद करते हुए देश भक्ति को विस्तार से सभी विद्यार्थियों को जानकारी दिया इस अवसर पर मदरसा कमेटी के सभी सदस्य व शिक्षक अब्दुल रज्जाक, इस्तयाक अहमद, ताहिर अली, सगीर अहमद, समीम कुरैशी, हाजी निशार, आविद अली, प्रधानाचार्य मौलाना निजामुद्दीन कादरी सहित मदरसे के सभी छात्र-छात्रा एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment