एक पॉक्सो एक्ट अभियुक्त एंव तीन शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया

राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट 
बिहार: बेतिया जिला पश्चिमी चंपारण क्षेत्र अंतर्गत मझौलिया थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर गुरूवार के दिन विशेष अभियान के तहत छापेमारी कर 15 लीटर देसी चुलाई शराब एंव एक बाइक के साथ तीन शराब कारोबारियों एवं एक पॉक्सो एक्ट के प्राथमिकी अभियुक्त गिरफ्तार किया गया इसकी जानकारी थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि इन तीनों शराब कारोबारियों के विरुद्ध मझौलिया थाना कांड संख्या 62/13 दिनांक 18/01/23 धारा 30(ए) बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के प्राथमिकी नामजद अभियुक्त राजू कुमार पिता- बागड़ साह साकिन -नैन मोहक्षी वार्ड नंबर 7 थाना गोपालपुर अंगद कुमार पिता रामसुंदर साह करमवा रामप्रवेश साह साकिन रानीपुर रमपुरवा वार्ड नंबर 1 इन तीनों शराब कारोबारियों के पास 15 लीटर देसी चुलाई शराब एंव एक बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 22 एबी 1791 है वही पास्को एक्ट के प्राथमिकी अभियुक्त प्रभु राउत पिता भीखम  राउत साकिन बनकट मुसहरी टोला वार्ड नंबर 3 निवासी को जेल भेज दिया गया है इस कांड के अनुसंधानकर्ता एएसआई संजय कुमार ने बताया कि नाबालिक लड़की के अपहरण मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इन सभी अभियुक्तों को मेडिकल जांच उपरांत जेल भेजा गया है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन