शिक्षकों की मनमानी के चलते स्कूल बच्चों का भविष्य अंधकार होता जा रहा है।

लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के शिक्षकों की मनमानी के चलते स्कूली बच्चों का भविष्य अंधकार होता जा रहा है।
 विकासखंड बिशनपुरा के ग्राम सभा पटेरा  बुजुर्ग के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य अध्यापक का आने जाने का कोई टाइम टेबल नहीं है। उपस्थित लोगों ग्रामीणों बच्चो  ने बताया की आज विद्यालय दोपहर तक ही बंद हो गया है और इस विद्यालय का ब्रेंच  ट्रैक्टर ट्राली से लोड कर के कही भेज दिया गया जब की वहीं उपस्थित लोगों ने पूछा की इस विद्यालय का ब्रेंच कहा भेजा जा रहा है। तो प्रधानाचार्य ने बताया की यह सुधार के लिए भेजा जा रहा है। दो से तीन दिन में आ जाएगा लेकिन एक हफ्ते हो गए लेकिन अभी तक अता-पता नहीं चला वहीं इस ग्राम सभा के लोगो ने प्रधानाचार्य से फोन पे पूछा की ब्रेंच  अभी तक क्यों नहीं आया तो प्रधानाचार्य ने स्पष्ट शब्दों में जवाब दिया कि आप लोग कौन होते है। जानकारी लेना मुझसे मैं ब्रेंच बेचू या कहीं भी भेजूं आप लोग कौन होते हैं। मेरी मर्जी मै कुछ भी करू इस विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों द्वारा भी  बताया गया कि इस विद्यालय का ब्रेन्च टैक्टर ट्राली पर लोड कर के भेजा गया और हम ही लोग इस विद्यालय की साफ सफाई करते हैं जबकि सफाई कर्मी आता है। और बिना साफ सफाई किए ही चला जाता है। और आज विद्यालय में भोजन नही बना है। और यहा पर मिलने वाले फलों में कई टुकड़ों में वितरित किया जाता है। शिक्षकों की मनमानी के चलते स्कूल बच्चों का भविष्य अंधकार होता जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा लगातार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नित नए प्रयास किए जा रहे हैं। सरकारी स्कूलों में बच्चों की शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए कार्य किए जा रहे हैं। मगर सरकार की शिक्षा प्रणाली की मनसा को शिक्षा विभाग के शिक्षक पलीता लगा रहे हैं। जबकि इस संबंध में ग्राम प्रधान शमशुन नेशा द्वारा बताया गया कि जिस दिन ब्रेंच को लोड करके ले जाया जा रहा था उस दिन ग्रामसभा के कुछ लोगों द्वारा बताया गया उसके बाद मैं मौके पर पहुंचकर प्रधानाचार्य से पूछा तो उन्होंने बताया कि यह ब्रेंच सुधार के लिए जाए जा रहे हैं खंड शिक्षा अधिकारी बिशुनपुरा ने बताया कि हमें नहीं मालूम है। कि आज टाइम से पहले विद्यालय बंद किया गया है उसकी जांच कराई जाएगी जब की बच्चों द्वारा बताया गया है। की इस विद्यालय में कभी दुध नही दिया जाता है। ऐसे भ्रष्ट अध्यापकों रखने से क्या फायदा है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन