कलश स्थापना व गंगा आरती के साथ नारायणी सामाजिक कुम्भ आरम्भ

लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट 
कुशीनगर: जनपद के छितौनी बगहा रेल पुल स्थित पनियहवा नारायणी तट पर आयोजित तीन दिवसीय मा नारायणी सामाजिक कुंभ का कलश पूजन वह काफी के पुरोहितों द्वारा गंगा आरती के साथ विधिवत रूप से शुरु हो गया  जो मोनी अमावस्या के दिन संपन्न होगा कुंभ स्थल पर वैदिक मंत्रोचार के साथ कलश स्थापित कर काशी से आये पुरोहित आशीष मिश्रा, आशुतोष पांडेय,सोनू तिवारी, सुमंत पांडेय, शिवम मिश्रा क्रे आरती प्रारंभ करते ही दियारा का किनारा भक्तिमय हो गया कार्यक्रम की अध्यक्षता पथलेश्वरनाथ धाम के महंथ डॉ सत्येंद्र गिरी तथा संचालन प्रभाकर पांडेय ने किया। कुंभ संयोजक मनोज कुमार पांडेय अतिथि व श्रद्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त किया उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए स्वामी दिव्य सागर महाराज ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन हमारी महान सभ्यता व संस्कृति और विरासत मजबूत बनाने में सहायक सिद्ध होगा।नारायणी नदी तट पर स्नान दान का विशेष महत्व  है। देश दुनिया में हिन्दू संस्कृति के विभिन्न पूजन उत्सव विशेषकर श्री सत्यनारायण व्रत कथा आदि महत्वपूर्ण पूजन अनुष्ठान में प्रयुक्त होने वाला शालिग्राम पत्थर केवल नारायणी नदी में ही पाया जाता है। लोग इस नदी में पवित्र स्नान कर शालिग्राम का पूजा पाठ कर मन्नतें मांगते हैं। इस अवसर पर भाजपा नेता डॉ नीलेश मिश्रा,विहिप जिलाध्यक्ष मुकेश तिवारी, भुजौली मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र राव,रोशनलाल भारती, बद्रीनाथ तिवारी,अजय जायसवाल, दिग्विजय शर्मा,, पिंटू सिंह, कपिल देव तिवारी कार्यक्रम प्रमुख प्रवीण गुंजन, विकास सिंह, सुनील यादव, मनीष शर्मा, दीनबंधु साहनी, वीरेंद्र निषाद,सुरेंद्र साहनी, राकेश निषाद,अजय तिवारी आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन