अध्यापक सूफियान के रवैया से पत्रकारों में आक्रोश
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट
✓– संपादक एम. ए. हक ने कहा संवाददाता का अपमान संपादक का अपमान है।
✓– पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है।
✓– अध्यापक एक गुरु होता है। मोहम्मद सूफियान की रवैया कर रहा गुरु नाम को कलंकित
✓–ओभर स्मार्ट प्रधानाध्यापक मोहम्मद सूफियान अरफी वारसी ने किया पत्रकार के साथ बदसुलूकी
कुशीनगर: जनपद के विकास खण्ड नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के अंतर्गत सौराहा बुजुर्ग प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद सूफियान अरफी वारसी ने राजभूमि मेल / RBMNEWS के कुशीनगर जिला संवाददाता मुसैयद अली से किया बदसुलूकी दिनांक 24 जनवरी 2023 को समय 11बजे के करीब राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के मौके पर न्यूज कवरेज करते व सरकारी संस्थान में कार्य कर रहे सरकारी अपसरों से विज्ञापन हेतु निवेदन करते हुए क्रम में प्राथमिक विद्यालय सौरहा बुजुर्ग प्रधानाध्यापक मोहम्मद सूफियान अरफी वारसी के पास पहुंचे तो वे चाय की दुकान पर बैठे थे स्कूल के बच्चों से पता चला की मास्टर साहब यही है। संवाददाता ने उनसे एक विज्ञापन जो 26 जनवरी 2023 के लिए अनुमति मांगा की प्रधानाध्यापक आग बबूला हो गए व भद्दी - भद्दी गाली व जानमाल की घुड़की धमकी देते हुऐ मारपीट पर आमदा हो गए प्रधानाध्यापक की रवैया देख अगल बगल के दुकानदार व गांव वाले इकट्ठा होकर जिला संवाददाता मुसैयद अली को बताया की मास्टर साहब ओभर स्मार्ट बनते हुए आए दिन विवाद करते है। जब की संवाददाता अपना पुरा परिचय भी दिया लेकिन प्रधानाध्यापक एक न सुने व अखबार / चैनल व संवाददाता को भला बुरा कहते रहे संवाददाता को काफी अपमानित होना पड़ा मोहम्मद सूफियान जी यही नही रुके चैनल का लोगो / प्रतिक व संवाददाता का फोटो लगाकर फेसबुक के अपने एकाउंट से पब्लिकली वायरल भी किए जिससे संवाददाता की मान सम्मान को काफी ठेस पहुंचा व यू ट्यूबर जैसा फर्जी पत्रकार कहे जो अपमानित के साथ - साथ गाली के श्रेणी में आता है। संवाददाता ने घटना की सूचना अखबार के प्रधान संपादक एम. ए. हक महोदय को दिया मामला को सुनते ही संपादक जी ने कहा संवाददाता का अपमान मेरा अपमान है। मामला को संज्ञान में लेकर ऑनलाइन मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर विधिकार्यवाही कराने के लिए कहा।
Comments
Post a Comment