रिक्त पदों हेतु निर्वाचन की समय सारिणी की गयी निर्गत

लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट 
कुशीनगर: दिनांक 20 जनवरी 2023 को जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) ने राज्य निर्वाचन आयोग, उ०प्र०, लखनऊ के अधिसूचना दिनांक 18 जनवरी, 2023 के क्रम में आयोग के  पत्र दिनांक 14 दिसम्बर, 2009 में निर्वाचन हेतु जिले के अधिकारियों को रिटर्निंग आफिसर / निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर / सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में पदाभिहित अधिकारियों को मैं, जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय), कुशीनगर सदस्य क्षेत्र पंचायतों / जिला पंचायतों के सदस्यों के निर्वाचन हेतु निम्नलिखित अधिकारियों को रिटर्निंग आफिसर/निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर / सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किये हैं, जो रिक्त पदों / स्थानों के निर्वाचन प्रकिया को सुचारू रूप से निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से निर्वहन के लिए पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे। उप निर्वाचन में नामांकन पत्रों का विक्रय, नामांकन पत्रों के दाखिल करने, उनकी संवीक्षा करने, उम्मीदवारी वापस लेने तथा चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर होगा। सभी मतों की गणना क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर की जाएगी। सदस्य क्षेत्र पंचायत के स्थानों / पदों का निर्वाचन परिणाम क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर किया जाएगा। निर्वाचन अधिकारी सहायक निर्वाचन अधिकारियों के मध्य कार्य का विभाजन कर निर्वाचन की सम्पूर्ण प्रक्रिया समय से निष्पक्ष पूर्ण कराने के लिए उत्तरदायीं होंगे। नियुक्त अधिकारियों का विवरण निम्नवत् है :-
विकास ख० का नाम तमकुहीराज में रावेंद्र कुमार, सहायक अभियंता,सिंचाई खण्ड द्वितीय फाजिलनगर, मो0 9170439445 को  रिटर्निंग ऑफिसर/निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है, तथा दुर्गेश कुमार राजभर, अवर अभियंता, निर्माण खण्ड लो0नि0वि0 मो0 8303510626 को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है जो क्षेत्र पंचायत सदस्य के नामांकन से लेकर मतगणना तंक रहेंगे इसी प्रकार विकास खण्ड कप्तानगंज हेतु कमलेश यादव, सहायक अभियन्ता, प्रा०ख०, लो०नि०वि०कसया, कुशीनगर। 7800247375 को रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है, तथा अजय कुमार अवर अभियंता ग्रा0अभि0वि0, प्रखंड विकास भवन मो0 7348488535 को सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया गया है जो क्षेत्र पंचायत सदस्य के नामांकन से लेकर मतगणना तंक कार्यरत रहेंगे रिजर्व निर्वाचन अधिकारी के रूप में  धर्मेन्द्र कुमार, कार्य अधिकारी जिला पंचायत, कुशीनगर 8744838297 को नियुक्त किया गया है, तथा रिजर्व सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में अभिजीत कुमार सिंह, अवर अभियन्ता, लो०नि०वि०, प्रा०ख०, कसया, कुशीनगर। 9532939377 को नियुक्त किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन