खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने विभिन्न दुकानों का किया जांच, करवाई से दुकानदारों में मची हड़कंप
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट
कुशीनगर:j जनपद में खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा पनियहवा के विभिन्न दुकानों का जांच कर की करवाई दुकानदारों में मची हड़कंप हनुमान गंज थाने क्षेत्र के पनियहवा बाजार में खाद्य कुशीनगर के आदेशानुसार शुकवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी सचिदानंद द्वारा छितौनी नगरक्षेत्र के पनियाहवा के विभिन्न मछलियों की दुकान का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान तमाम दुकानों का लाइसेंस जांच के दौरान नहीं पाया गया उसी दौरान लाईसेंस की अवैध खत्म होने पर करवाईं किया इसके साथ ही साथ परिसर में काफी गंदगी पाई गई जिसके तहत किट कैट रेस्टोरेंट, जायसवाल भोजनालय, अंश भोजनालय अशोक जायसवाल, पन्ने लाल कुशवाहा, कुमार चौरसिया, दीप लाल निषाद, लोचन प्रसाद कुशवाहा का मौके पर ही चालान कर सफाई का सख्त निर्देश दिया गया बिना पंजीकरण लाइसेंस के दुकान वयावसाय को एक लाख तक की चलान कटने का प्रौधान है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि लोगों को सुरक्षित खाद्य पदार्थ का सेवन करे उनको जागरूक किया, और विभिन्न दुकानों पर कायवाही की जाऐगी।
Comments
Post a Comment