प्राथमिक विद्यालय पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ध्वजारोहण

मुसैयद अली की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के विकास खण्ड नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा सौरहां बुजुर्ग में प्राथमिक विद्यालय पर प्रधान प्रतिनिधि द्वारा झंडारोहण किया गया जिसमें झंड़े को फहराकर सलामी देकर राष्ट्रगान गाते हुए भारत देश हमारा झंडा रहे ऊंचा हमारा के नारे को बुलंद किया गया कि जब हम गणतंत्रता दिवस मनाते हैं। तब एक राष्ट्र के रूप में हमने मिलजुल कर जो उपलब्धियां प्राप्त की है। उसका उत्सव मनाते हैं। हमें अपने संविधान निर्माताओं पर गर्व करना चाहिए कि बाबा साहब अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान ने हमें गणतंत्र की राह दिखाई है। ऐसा ही हम सभी भारत के लोग आजादी पर गर्व करते हैं। ध्वजारोहण के मौके पर नेशार अहमद, मैनुद्दीन अंसारी, मोहन चौरसिया, छेदी शर्मा , नूरुद्दीन अंसारी, पवन कुशवाहा, गोबरी, धीरेंद्र चौरसिया,  कन्हैया कुशवाहा, पिंटू आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन