खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा औचक निरीक्षण

ग्रामीणों से बात करते हुए पदाधिकारी
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक 29 जनवरी 2023 को प्रखंड बगहा एक के बसवरिया पंचायत के पुर्बी लगानाहा ग्राम के जन वितरण प्रणाली दुकानदार सूरज प्रसाद के दुकान का निरीक्षण किया गया दुकानदार सूरज प्रसाद के छोटा लड़का चांद कुमार घर पर मिला पदाधिकारी मैडम के पूछने पर इलाज के लिए गोरखपुर जाने की बात कही इसके बाद ग्रामीण लाभुको से पूछताछ कर हाल जानकर गोदाम का निरीक्षण किया एक कमरा खाली पाया दुसरा कमरा ताला बन्द मिला लोगों से पूछताछ करने के बाद शेष लाभुको को शिघ्र हीं राशन दिलाने की बात कही लोगों को जागरूक कर प्रखण्ड कार्यालय में शिकायत करने की बात कही जहां दर्जनो ग्रामीण उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन