कुंवारी कन्याओं ने हर्षोल्लास से निकाली कलश यात्रा कोहड़ा नदी में भरा गया जल

राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट
मझौलिया के बेखाबरा में 1001 कुंवारी कन्याओं के द्वारा निकाली गई हनुमान प्राण प्रतिष्ठान एंव श्री भद् भगवान कथा ज्ञान कलश यात्रा को लेकर राजघाट कोहड़ा नदी में भरा गया जल
बिहार: बेतिया जिला पश्चिमी चंपारण क्षेत्र अंतर्गत मझौलिया थाना क्षेत्र के बेखबरा गांव में हनुमत प्राण-प्रतिष्ठा एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर कलश यात्रा यात्रा निकाली गई। यज्ञ प्रारंभ से पूर्व 1001 कुंवारी कन्याओं ने सिर पर कलश रखकर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई शोभायात्रा कथा स्थल से निकलकर बेखबरा बिनटोली, गुरचुरवा गांव होते हुए ऐतिहासिक राज घाट कोहड़ा नदी पहुंची। जहां आचार्य पंडित उपेंद्र तिवारी (वेद जी) द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरकर नाचते गाते एवं बच्चों द्वारा निकाले गए झांकी के साथ वापस कथा स्थल तक पहुंची। पंडित उपेंद्र तिवारी ने बताया कि भागवत कथा सुनने से मन का शुद्धिकरण होता है। इससे संशय दूर होता है तथा मानव को शांति एवं मोक्ष मुक्ति मिलती है। श्रीमद् भागवत कथा श्रवण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है। इस कलयुग में भागवत कथा का बहुत बड़ा महत्व है। जीवन को ईश्वर से मिलने का सर्वोच्च साधन का नाम भागवत है सांसारिक संबंधों से मुक्ति त्याग होना यह भागवत है भगवान के माध्यम से जीवन मृत्यु पर विजय प्राप्त होता है कथावाचक आचार्य उमेश त्रिपाठी ने बताया कि यज्ञ का शुभारंभ रविवार दिनांक 22 जनवरी से होगी इसकी पूर्णाहुति 28 जनवरी दिन शनिवार को होगी इस दौरान शोभायात्रा में यजमान रामेश्वर प्रसाद चौरसिया, लालबाबू प्रसाद चौरसिया, पारस प्रसाद, शत्रुघ्न प्रसाद, सत्य भगत, रविकांत प्रसाद, दशरथ प्रसाद, चंद्रिका प्रसाद, सत्य प्रकाश प्रसाद, राम झूलन शर्मा, परमानंद शर्मा आदि शोभायात्रा में शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन