एक ही रात में दो घरों में हुई चोरी लाखों का जेवर सहित नगदी भी ले उड़े
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट
कुशीनगर,: जनपद के खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा करदह में अज्ञात चोरों ने दो परिवार के घरों में लाखों रुपए मुल्य के समानो की चोरी की वारदात कर खड्डा पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है। वताते चलें कि वीती रात पूर्व उप प्रमुख के घर सहित वनिया टोली में विक्रम गुप्ता के घर का चैनल तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए मूल्य के जेवरात कपड़ा व अन्य सामान लेकर चंपत हो गए ।जिसकी भनक किसी को नहीं लग सकी। सुबह पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। उल्लेखनीय है कि ग्राम सभा करदह में पूर्व उप प्रमुख प्रदुमन तिवारी के घर में पिछवाड़े के रास्ते घुसकर अज्ञात चोरों ने उनके भाई संजय तिवारी के अलमारी ट्रंक व बक्से तोड़कर उसमें रखा चांदी का सिक्का दो, कटोरी, चांदी की एक गिलास, एक पान सुपारी मछली डंडा चांदी का, एक पाजेब, एक नथिया 4 कील बड़ी, दो पायल, दो छोटा कील, 4 जोड़ी बिछुआ, ढाई हजार रुपये नगद, तथा विवेक तिवारी के कमरे से3000 नगद,तीन खील, 6 जोड़ी बिछिया, 3 जोड़ी पायल, एक अंगूठी, दर्जनों साड़ियां व कपड़े लगभग ₹3लाख मूल्य का सामान तथा बनिया टोली में सूर्यनाथ गुप्ता पुत्र विक्रम गुप्ता का चैनल तोड़कर रात में घर के सभी लोग भोजन कर सो गए तो लगभग 12 बजे रात को चोर घर मे घुसकर 143000 एक लाख तैतालिस हजार के आभूषण तथा 25000 पचीस हजार नगद और पैन कार्ड ,आधारकार्ड,बैंक पासबुक, ट्रैक्टर का आर सी पेपर, सहित चुराकर फरार हो गए ।सुबह जब घरवालो को पता चला तो डायल 112 को फोनकर जानकारी दिया एक साथ एक ही गांव में दो घरों में हुई चोरियों ने पुलिसिया कार्य प्रणाली को कटघरे में खड़ा कर दिया है। इस घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। गांव के नितेश गुप्ता, राम प्रसाद गुप्ता, प्रदुमन, गुप्ता, अशरफी गुप्ता,मोती गुप्ता, दुलारे गुप्ता सहित दर्जनों लोग कहे कि इस चोरी की पर्दाफाश होना चाहिए।
Comments
Post a Comment