दो बाइकों की टक्कर में गन्ना लदे ट्राला के नीचे गिर जाने से एक महिला की मौके ही पर दर्दनाक मौत तीन गंभीर रूप से घायल
मुसैयद अली की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत 15 जनवरी 2023 रविवार शाम 7 बजे पकड़ियार बाजार दुर्गा मंदिर के सामने नौरंगिया के तरफ से गन्ना लदा टाला कप्तानगंज के तरफ जा रहा था कि कप्तानगंज के तरफ से स्कूटरी सवार व रिस्तेदारी में आए पिपरा खुर्द गांव के प्रधान के वहां बेलकाटा निवासी रामचन्द्र 55 वर्ष,व रुमाली देवी 50 वर्ष, व उनका लड़का आशीष 16 वर्ष बाइक से ब्रम्हभोज में से अपने गांव जा रहे थे कि दुर्गा मंदिर के सामने दोनों बाइक में टक्कर हो गई जिसमें रुमाली देवी गन्ना लदा टाला के नीचे आ गई जिससे मौके ही पर रुमाली देवी का दर्दनाक मौत हो गई तथा रामचंद्र व आशीष को सीएचसी कोटवा भेजा गया जहाँ से चिकित्सक द्वारा जिला अस्पताल को रेफर कर दिया गया स्कूटरी सवार को हल्का चोट लगा उस का इलाज पकड़ियार में हुआ। मौके पर पहुँची नेबुआ नौरंगिया की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतू भेंज दिया।
Comments
Post a Comment