आधार लिंक से सम्बंधित बी0एल0ओ0 की मीटिंग
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट आज दिनांक 10 फरवरी 2023 को तहसील सभागार कक्ष खड्डा में उपजिलाधिकारी महोदय व तहसीलदार महोदय की अध्यक्षता में विधानसभा संबंधित भाग 329 खड्डा के निर्वाचन कार्य हेतु नियुक्त समस्त बीएलओ/ सुपरवाइजर की आधार लिंक से संबंधित निर्वाचन हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक किया गया इसमें बीएलओ को सख्त निर्देश देते हुए बताया गया कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही समय नहीं है और आधार लिंक से संबंधित कार्यों को संभवत रहते हुए पूर्ण किया जाना अति आवश्यक है इस कार्य में लापरवाही के प्रति किसी भी बीएलओ को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लापरवाही बरतने पर तथा अपने कार्यों दायित्वों का निर्वहन न करने पर उनके खिलाफ कार्यवाही की जा सकती है अतः समस्त बीएलओ व सुपरवाइजर निर्वाचन कार्ड में आधार लिंक से संबंधित कार्य को पूर्ण किया जाना सुनिश्चित कराएंगे इस प्रकार आज की बैठक दो पारियों में की गई जिसमें विधानसभा में नियुक्त 354 बीएलओ प्रतिभा किए तथा सभी को बताया गया की इस कार्य को शत प्रतिशत पूर्ण किया जाना है इसमे उपजिलाधिकारी महोदय खड्डा ,तहसीलदार खड्डा आर0के0 दिनेश सिंह, वी0आर0सी0 इश्तेयाक अली मौजूद रहे ।
Comments
Post a Comment