जामिया अल मुमिनात ढोलहा मुसहरी के छात्रा नाजिया ने कुल 76 दिन मे पुरा क़ुरआन हिफ़्ज़ कर के रचा इतिहास

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट 
कुशीनगर: मदरसा जामिया अल मोमिनात अल इस्लामिया बशीर नगर ढोलहाँ मुसहरी में पढ़ने वाली एक लड़की ने सिर्फ 76 दिन में पूरा कुरान पाक हिफ़्ज़ करके एक नया रिकॉर्ड बनाया है। मदरसे के नाज़िमे आला मुफ़्ती सईद अहमद क़ासमी ने जानकारी देते हुए बताया कि नाजिया खातून पुत्री शफ़ीक़ अली पिछ्ले वर्ष 2022 मे इसी मदरसे से आलीमा कोर्स पुरा कि फिर उसको क़ुरआन का हिफ़्ज़ का शौक़ हुआ तो उसने ईद के बाद हिफ़्ज़ में दाखिला लिया और सिर्फ 76 दिनों में पुरा कुराने पाक हिफ़्ज़ करके सुना दिया। इतना ही नहीं मुफ्ती साहब ने बताया कि लड़की को हिफ़्ज़ कराने वाली ओस्तानी हाफ़िज़ा तरन्नुम आरा के द्वारा बताया गया कि नाज़िया खातून तीन पारे का एक बैठे दौर सुनाती है, मुफ्ती सईद अहमद कासमी ने बताया कि मदरसा जामिया अल मोमिनात  अल इस्लामिया उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मंडल मे कुशीनगर जिले का पहला मदरसा है जहाँ पर मुकम्मल तौर पर लड़कियों के लिए 5 साल पर आधारित आलीमा कोर्स दारुल उलूम देवबंद के निसाब के हिसाब से पढ़ाया जाता है। मुफ्ती साहब ने बताया कि मदरसे की बुनियाद सन 2000 ईस्वी में पड़ी मगर बाक़ायदा आलीमा कोर्स 2016 से शुरु किया गया उसके बाद हर वर्ष खत्मे बुखारी के मौके पर प्रोग्राम किया जाता है जिसमें देश के बड़े बड़े मदरसों के शैख़ूल हदीस और विद्वानों को बुलाया जाता है जिनके हाथों से आलिमा और हाफ़िज़ा मुकम्मल करने वाली लड़कियों को सनद और दस्तार दिया जाता है, जब पहला प्रोग्राम किया गया था उसमे दारुल उलूम देवबंद के शैख़ूल हदीस अल्लामा कमर गोरखपुरी उपस्तिथ हुए थे तो वहीं दूसरी बार मुरादाबाद के मदरसा इमदादिया के शैख़ूल हदीस मौलाना मोहम्मद असजद उपस्तिथ हुए थे तो वहीं तीसरी बार के प्रोग्राम मे मदरसा दारुल उलूम हुसैनीय अमरोहा के  शैख़ूल हदीस शैख़ अमीरुद्दीन उपस्तिथ हुए थे वहीं चौथी बार जब खत्मे बुखारी का प्रोग्राम हुआ तो उसमे जमीअत उलमा उत्तर प्रदेश के सदर और मदरसा मुरादाबाद शाही के मोहतमीम मौलाना सय्यद अशहद रशीदी उपस्तिथ हुए थे वहीं इस वर्ष 2023 में 3 मार्च को खत्मे बुखारी का प्रोग्राम रख्खा गया है जिसमे 21 आलीमा और 3 हाफ़िज़ा लड़कियों कि फरागत है और बुखारी का ख़तम बाँदा मदरसा के शैख़ूल हदीस मौलाना सैय्यद ओबैदुल्लाह असअदी के द्वारा किया जायेगा जिसमे मुफ़्ती सादुन्नजीब अल्क़ासमी भी मोकर्रीर होंगे, इसी प्रोग्राम मे नाज़िया खातून को भी सनद और दस्तार दिया जायेगा,।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन