मझौलिया चीनी मिल से लौट रहे ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो व्यक्ति की घटनास्थल पर हुई मौत
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट
बिहार: बेतिया जिला पश्चिमी चंपारण क्षेत्र अंतर्गत मझौलिया चीनी मिल में गन्ना आपूर्ति कर घर वापस जा रहे ट्रैक्टर ट्राली मझौलिया धोकराहा मुख्य मार्ग में पलटने से ट्रैक्टर मालिक व गन्ना मालिक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची मझौलिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया । थाना अध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान ओझा मठिया गांव निवासी ट्रैक्टर मालिक शंभू साह तथा धनकुटवा गांव निवासी गन्ना मालिक सुरेश महतो के रूप में हुई है। बताते चलें कि ट्रैक्टर मालिक शंभू साह के बेटे की शादी 22 फरवरी को होने वाली है ।इस घटना से शादी का उत्सव मातम में बदल गया है। दोनों मृतकों के परिवार में मातमी सन्नाटा छा गया है तथा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक सुरेश महतो के पुत्र अनूप महतो ने बताया कि मेरे पापा और ट्रैक्टर मालिक दोनों मझौलिया चीनी मिल में गन्ना आपूर्ति करने गए थे। गन्ना गिरा कर वापस घर लौटने के समय यह हादसा हुआ है।
Comments
Post a Comment