विधायक व थाना अध्यक्ष द्वारा पुलिस चौकी का किया गया भूमि पूजन

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा मड़ारबिन्दवलिया में आज पुलिस चौकी का विधायक श्री विवेकानंद पांडेय व थाना अध्यक्ष श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव के द्वारा अपराध एवं अपराधियों को संभालने के लिए एवं रोकने के लिए पुलिस चौकी का भूमि पूजन पुलिस अधीक्षक श्रीमान धवल जायसवाल के आदेशानुसार किया गया क्योंकि चौकी का निर्माण इसलिए किया जाता है थाने की दूरी लगभग 20 किलोमीटर की  है अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण रखने के लिए फोर्स की आवश्यकता पड़ती है इसलिए थाने की दूरी ज्यादा होने के कारण चौकी का निर्माण कराना कानून के लिए अति आवश्यक है इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस चौकी का आज दिनांक 18- 02-2023को हुआ है चौकी नजदीक होने के कारण सभी समस्याएं अल्प समय में पूर्ण किया जा सकता है भूमि पूजन में निम्न संभ्रांत लोग उपस्थित रहे जैसे ग्राम प्रधान रविंदर यादव, शारदा नन्द मिश्र, योगेंद्र तिवारी, गंगा विष्णु यादव, विनोद कुशवाहा, सुभाष कुशवाहा,बदास दूबे,शैलेष मिश्रा, विजेन्द्र तिवारी, रविन्द्र नाथ दूबे, मोतीलाल मद्धेशिया,अटल दूबे ,स्वामीनाथ यादव, कृष्ण मुरारी पाण्डेय, आशुतोष पाण्डेय,शिब्बन शर्मा, अभिषेक पाण्डेय आदि लोग उपस्थित थे व पुलिस प्रशासन भी मौजूद रही।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन