अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सैनिक बन्धु की बैठक हुई सम्पन्न

एम. ए. हक
सैनिक बंधुओं की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा-एडीएम
सैनिक बन्धु अपनी समस्याओं से सम्बंधित आवेदन बैठक से पूर्व उपलब्ध कराएं-आलोक सक्सेना
कुशीनगर: दिनांक 23 फरवरी 2023 को अपर जिलाधिकारी देवीदयाल वर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सैनिक बन्धु की बैठक  सम्पन्न की गई, जिसमे भूत पूर्व/सेवारत सैनिकों एवं शहीद सैनिकों की विधवाओं तथा आश्रितों की समस्याओं से अवगत होने पश्चात सभी को निस्तारण हेतु आश्वासन दिया गया। उन्होंने कहा कि बैठक की कार्यवृत्ति अवश्य बनाई जाय, ताकि एक ही मामले बार-बार न आये तथा कार्यवृत्ति की कॉपी सभी सम्बंधित को आवश्यक रूप से भेजी जाय बैठक में अपर जिलाधिकारी ने कहा कि  सैनिक बंधु अपनी समस्या ( न्यायालय में लंबित प्रकरणों को छोड़कर) हो तो बताएं, जिससे प्रशासन व पुलिस विभाग के स्तर से निस्तारण शत प्रतिशत कराई जाय। आज की बैठक में कुल 5 शिकायतें संज्ञान में लाई गई बैठक में भूत पूर्व सैनिक आनंद मोहन मिश्र द्वारा पे कमीशन का एरियर अभी तक न मिलने की शिकायत की जिसपर अपर जिलाधिकारी द्वारा सम्बंधित लेखाधिकारी के माध्यम से बिल बनवाकर ट्रेजरी में प्रस्तुत किये जाने का निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने कहा कि यदि किसी स्तर पर कोई दिक्कत आती है तो मामला संज्ञान में लाएं ताकि निस्तारण कराया जा सके। इसके अलावे एलडीएम द्वारा भी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने पश्चात अपने स्तर से निस्तारण का आश्वासन दिया गया बैठक दौरान राजेश कुमार पांडेय, निवासी भुजौली खुर्द तहसील खडडा  द्वारा क्रय की गई अपनी बैनामा भूमि पर यथा स्थिति बनाये रखने (स्टे ) के सम्बन्ध में अवगत कराया गया , जिस पर अपर जिलाधिकारी द्वारा तत्काल उप जिलाधिकारी खडडा से दूरभाष पर वार्ता कर मामले को निस्तारण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तहसील पडरौना के ग्रा0 सभा गुलेलहा निवासी  भूत पूर्व सैनिक द्वारा पोखरी की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत की गई जिस पर अपर जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निस्तारण कराने का आश्वासन दिया गया। इसी प्रकार तहसील कसया अंतर्गत फाजिलनगर व तहसील तमकुहीराज के ग्राम विजयपुर- उत्तर टोला में सार्वजनिक रास्ते पर दीवाल चलवाकर मार्ग अवरुद्ध कराने सम्बन्धी शिकायत पर उप जिलाधिकारी तमकुहीराज के स्तर से मामले का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया गया विंग कमांडर आलोक सक्सेना द्वारा इस अवसर पर उपस्थित सभी सैनिक बंधुओं/ भूत पूर्व /आश्रितों से अपेक्षा की गई कि यदि किसी की कोई समस्या हो तो अगली बैठक से एक सप्ताह पूर्व आवेदन कार्यालय को उपलब्ध कराएं ताकि समस्या का निस्तारण समय से पूर्ण किया जा सके इस अवसर पर प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक द्वारा सभी सैनिक बंधुओं से बैंक खाते की सुरक्षा सहित बैंक सम्बंधित आवश्यक जानकारी दी गई बैठक दौरान जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये सेवारत सैनिकों/भूत पूर्व सैनिकों, आश्रितों के साथ अन्य सम्बंधित गण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन