चौतरवा में आरोग्यम हेल्थ केयर को नारायणी प्रेस क्लब के अध्यक्ष ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बाद फीता काटकर किया उद्घाटन

प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 28 फरवरी 2023 को बगहा प्रखंड एक के चौतरवा मेन चौक के बगल में मंगलवार को आरोग्यम हेल्थ केयर का उद्घाटन नारायणी प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुशील मिश्रा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बाद फीता काटकर किया गया।वही इस मौके पर चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हुए।उद्घाटन के बाद मौजूद डॉक्टरों द्वारा दूर दूर से आये दर्जनों मरीजों का निशुल्क जांच किया गया है।बता दें कि आरोग्यम हेल्थ केयर चौतरवा में अलग अलग बीमारियों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर सप्ताहिक बैठेंगे,जिनमें हड्डी एवं नस रोग,फालिस के स्पेसलिस्ट,तथा किसी भी प्रकार के पेट व गाइनी सम्बंधी बीमारी के स्पेसलिस्ट शामिल हैं।डॉक्टर एडी दुबे ने बताया कि चौतरवा जैसे सुदूर जगह पर इस प्रकार के हॉस्पिटल खुलने से क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा होगा,खासकर गरीब तबके के लोग जो पैसे की अभाव में अपना इलाज बाहर नही करा पाते हैं उनके लिए यह आरोग्यम हेल्थ केयर वरदान साबित होगा।नारायणी प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुशील मिश्रा व संस्थापक सह महासचिव ठाकुर संजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि बगहा के बाद चौतरवा जैसे जगह पर कोई बेहतर हॉस्पिटल नही था,जबकि चौतरवा का क्षेत्र बहुत बड़ा है जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में  लोग आवागमन करते हैं, ऐसे में आरोग्यम हेल्थ केयर खुलने से इस क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ होगा।वही इस हॉस्पिटल के खुलने से स्थानीय लोगों में काफी हर्ष है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन