ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित बी०सी० सखी को खड्डा विधायक द्वारा किया गया साड़ी वितरण
मुसैयद अली की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के विकास खण्ड नेबुआ नौरंगिया के ब्लॉक सभागार में 06 फरवरी 2023 को उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित बी० सी० सखी को खड्डा विधायक विवेकानंद पाण्डेय द्वारा साड़ी वितरण किया गया जो कि बी०सी० सखी गांव में मनरेगा के लेनदेन करते हैं। व फिनो डिवाइस से गांव में खाता खोलते हैं। जोकि सरकार द्वारा इन्हें प्रोत्साहन राशि के रूप में ₹4000 रुपए 6 माह तक मिलता है। जिसमें ब्लॉक में 54 बीसी सखी चयनित किए गए हैं। मौके पर बीसी सखियों ने खड्डा विधायक विवेकानंद पाण्डेय से प्रोत्साहन राशि न मिलने की शिकायत की मौके पर उन्होंने संबंधित अधिकारी से फोन से वार्ता कर संज्ञान में लेकर निस्तारण कराने की बात कही मौके पर उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विभाग के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के प्रभारी एडीओ आई एस बी अरविंद कुमार सिंह ब्लॉक मिशन मैनेजर व्यास प्रसाद, रोशन सिंह, शिवकुमार, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शेषनाथ यादव, बी०डी०ओ० उषा पाल, ए०डी०ओ० पंचायत मोहन सिंह, ए०पी०ओ० राकेश कुमार, रमेश चंद्र त्रिपाठीआदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment