आबकारी दुकानों के अवसर करे ऑनलाइन आवेदन

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट 
कुशीनगर: दिनांक 08 फरवरी 2023 को जिला आबकारी अधिकारी राजबीर सिंह ने बताया कि उoप्रo शासन द्वारा घोषित आबकारी नीति 2023-24 के अन्तर्गत जनपद कुशीनगर में देशी मदिरा की 227 दुकानों के सापेक्ष 217, विदेशी मदिरा की 79 दुकानों के सापेक्ष 76, बीयर की 64 दुकानों के सापेक्ष 64, माडल शॉप की 06 दुकानों के सापेक्ष 06 एवं भांग की 15 दुकानों के सापेक्ष 13 दुकानों को ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से वर्ष 2023-24 के लिए नवीनीकृत की गयी इस प्रकार जनपद की कुल 391 दुकानों के सापेक्ष 376 दुकानों का व्यवस्थापन नवीनीकरण के माध्यम से हुआ, जो कि 96.16 प्रतिशत है। अवशेष देशी मदिरा की 10, विदेशी मदिरा की 03 व भांग की 02 दुकानों का व्यवस्थापन दिनांक 28.02.2023 को ई-लाटरी के माध्यम से किया जायेगा, जिस हेतु दिनांक 20.02.2023 से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जायेगें । अवशेष 
आबकारी दुकानों पर आवेदन हेतु नये आवेदकों के लिए एक अवसर है। ई-लाटरी में भी बहुत आवेदन आने की सम्भावना है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन