लक्ष्मीपुर उर्फ कुर्मी पट्टी में महा राणा प्रताप मिनी स्टेडियम का किया गया उद्धघाटन

लकमुद्दीन अंसा की रिपोर्ट                                    जनपद कुशीनगर के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा लक्ष्मीपुर उर्फ कुर्मी पट्टी में आज दिनांक 08-02-2023को ग्राम पंचायत सचिव हृदय नारायन व ग्राम प्रधान श्रीमती गायत्री देवी पत्नी रवि कुशवाहा व पंडित जी द्वारा वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ ईट रखे महाराणा प्रताप मिनी  स्टेडियम खेल कुद का उद्घाटन किया गया है इस खेल कुद स्टेडियम में गांव के संभ्रांत लोग मौजूद रहे है जैसे देवेंद्र सिंह,राजू सिंह,सिपियन,अजीत, शैलेन्द्र, अभिषेक, हरिन्द्र व सभी ग्राम वासी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन