विभिन्न सड़कों का लोकार्पण करते हुए सांसद विजय कुमार दुबे
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: जिले में लोकसभा क्षेत्र के विशुनपुरा विकास खण्ड में ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग कुशीनगर द्वारा निर्मित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत खड्डा पड़रौना रोड से सेमरा बाबुराम एवं बलकुड़िया पिच रोड चिरगोणा हिरनहीं सम्पर्क मार्ग का पूजन अर्चन कर लोकार्पण किया उक्त अवसर पर ब्लाक प्रमुख विशुनपुरा विंध्यवासनी, मण्डल अध्यक्ष विशुनपुरा राधेश्याम गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष पिपरा महेश रौनियार जी, जनप्रतिनिधि गण, मण्डल अध्यक्ष गण,अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंता विभाग कुशीनगर, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, पार्टी पदाधिकारी गण,सहित कार्यकर्ता व स्थानीय देवतुल्य जनता जनार्दन सुनील राय, राजाज्ञा चौहान, सुर्यभान मिश्रा, धर्मेंद्र चौबे, रितेश दुबे ,संदीप मिश्रा सदाशिव मणि त्रिपाठी बबलू कुशवाहा ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment