विशुनपुरा विकास खंड के ग्राम बलकुड़िया व बसडीला में ग्राम सभा की समस्या गाँव में समाधान के तहत चौपाल कार्यक्रम किया गया आयोजित

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट 
कुशीनगर: बसडीला ग्राम सभा में सदर विधायक पडरौना मनीष जायसवाल उर्फ मंटू ने संबोधित किया
 ग्रामसभा बलकुड़िया में ब्लॉक प्रमुख बिशनपुरा विंध्यवासिनी श्रीवास्तव ने ग्रामीणों की माँग पर ब्लाक प्रमुख ने कहा बलकुड़िया में मिनी स्टेडियम के साथ ही जिम का निर्माण करने का भरोसा दिया इस दौरान महिलाओं ने विधवा एवं वृद्धा पेंशन की समस्या से ब्लाक प्रमुख व बीडीओ को अवगत कराया
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बलकुड़िया में नव निर्मित अमृत सरोवर के परिसर में चौपाल आयोजित हुआ जिसमे लोगों ने वृद्धा, विधवा पेंशन के अलावा परिवार रजिस्टर का नकल, मृत्यु प्रमाण पत्र की समस्या रखा बीडीओ ने तत्काल सचिव को समस्या निस्तारण का निर्देश दिया इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष महेश रौनियार और गाँव के बुधई चौहान ने पुलिया ध्वस्त हो जाने के कारण फसल बर्बाद होने की बात कहा उसने पुल निर्माण की माँग किया कई लोगों ने बलकुड़िया अमृत सरोवर के पास प्रयाप्त जमीन होने से यहाँ जिम, स्टेडियम आदि की माँग किया ब्लाक प्रमुख विंध्यवासिनी श्रीवास्तव ने कहा युवाओं के तैयारी के लिए जिम के साथ ही यहाँ मिनी स्टेडियम का निर्माण के लिए पूरा प्रयास होगा चौपाल में मनरेगा, स्वयं सहायता समूह, स्वास्थ्य सुविधा, स्वरोजगार आदि की जानकारी दी गई इस अवसर पर बीडीओ सुशील कुमार, एपीओ प्रवीण कुमार, सचिव हरिकेश यादव, एमवाईसी डा जीशान अलीम, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अनुज शुक्ला ग्राम प्रधान अनीता देवी, विनोद गुप्ता, शेषनाथ गुप्ता, बृजभूषण गुप्ता, रामायण यादव, आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन